पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बिहार दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ खेल भवन मरंगा पूर्णिया से किया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ की शुरुआत खेल भवन से हुई और इसका समापन कला भवन प्रांगण में किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया श्री पार्थ गुप्ता भा०प्र०से० ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणी के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने अपनी पूरी ऊर्जा के साथ दौड़ पूरी की
बिहार दिवस के विशेष अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ ने युवाओं को फिटनेस और खेल के प्रति जागरूक किया। प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों से न सिर्फ खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है बल्कि युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है।प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को विशेष पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री पार्थ गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया
और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी विकसित करते हैं।इस आयोजन में प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय खेल प्रेमियों और स्वयंसेवकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।