बिहार ऐतिहासिक विरासत की धरती है।यहां का गौरवशाली इतिहास रहा है।

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

जिला प्रशासन ने इस साल बिहार दिवस को किसानों को समर्पित किया है। इस मौके पर हम सभी को सोचने की जरूरत है कि इस विरासत को कैसे आगे बढाया जाय।आने वाले समय में हमारा इतिहास क्या बने इसे सोचने की जरूरत है।आने वाली पीढ़ी यह देखेगी की हमारे समय में किसान, कृषि वैज्ञानिक ने क्या बेहतर किया जिससे आने वाली पीढ़ी की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया हो। उक्त बातें जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार भा०प्र०से० ने शनिवार को आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में बिहार दिवस पर आयोजित कृषि मेला को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में कृषि के क्षेत्र में काफी परिवर्तन हो रहा है। बस जरूरत सोच बदलने की है। यहां के किसान क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं। पूर्णिया में मखाना की खेती करने वाला युवा लन्दन में आयोजित एक्सपो में बैठा हुआ है।यहां के युवा किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर एक एकड़ में 12 लाख रुपए कमा रहे हैं। जरूरत इस बड़े बदलाव की गति बढ़ाने की है। हमको सोचने की जरूरत है कि आज युवा कृषि क्षेत्र में आगे क्यों नहीं आ रहे हैं


जिला प्रशासन एग्री अस्मिता के किसानों को कृषि उद्यमी बनाना चाहती है।यहाँ के युवा अब कृषि उद्यमी बन रहे हैं। जरूरत है इसकी संख्या बढ़ाने की। उन्होंने किसानों को हाई वैल्यू क्रॉप की खेती करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किसानों को यह देखने की जरूरत है कि मार्केट में क्या डिमांड है।उसे देखने की जरूरत है।यहां की मिट्टी काफी ज्यादा उपजाऊ है।आज यहां के किसान राजमा, स्वीट काॉर्न-बेबी काॅर्न, मखाना, ड्रैगन फ्रूट आदि की खेती कर अपनी आय को बढ़ा रहे हैं।उन्होंने किसानों को 80-20 प्रतिशत की रेशियो को हाई वैल्यू क्रॉप की खेती करने की अपील की। उन्होंने किसानों से कहा कि हमसब को मिल कर पूर्णिया को दुनिया का बाजार बनाना है। जिला प्रशासन किसानों को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। किसानों को हर इनोवेटिव या प्रोसेसिंग के आइडिया को आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा ड्रैगन फ्रूट स्वीट, कॉर्न बेबी कॉर्न, राजमा की नवाचार खेती करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया गया तथा कृषि विभाग द्वारा मेले में लगाए गए विभिन्न स्टाॅल का अवलोकन किया गया।इसके पश्चात् मेले का विधिवत  उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था -सह -उप विकास आयुक्त (प्रभारी) श्री राज कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, श्री पार्थ गुप्ता भा०प्र०से०, वरीय कोषागार पदाधिकारी, श्री नवल किशोर यादव, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी, सुश्री डेजी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी तथा कृषि विभाग के सभी प्रखंड एवं अनुमंडल तथा जिला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post