कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी कारी सोहेब ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई विधायक और पार्टी के पदाधिकारी व राजद कार्यकर्ता और हजारों रोजेदार उपस्थित थे। जिसमें पुर्णियां प्रमंडलीय क्षेत्र के अररिया कटिहार किशनगंज पुर्णियां के राजद पार्टी के कार्यकर्ता समेत पार्टी के पदाधिकारी एवं पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक सहित हजारों रोजेदार भाग लिये
वही पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले रमजान के पाक महीने में मेरे पिता जी लालू प्रसाद और मेरे पार्टी की ओर से सबको बधाई। पहली बार पूर्णिया प्रमंडल में पार्टी ने इफ्तार का आयोजन किया है। मुझे खुशी है कि मुझे इस मौके पर आपसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । जिसे लेकर खुशी है। मैं इस पाक महीने में सीमांचल की पलायन और गरीबी दूर होने की कामना करते है। सीमांचल में खुशहाली हो
दावत ए इफ्तार में राज्य सभा सांसद मनोज झा, पूर्व विधायक भोला यादव ,पूर्व मंत्री सह पूर्व राजद विधायक बायसी हाजी अब्दुस सुबहान , राजद विधायक बायसी सैयद रूकनूद्दीन अहमद, जोकिहाट विधायक सह पुर्व मंत्री शाहनवाज आलम, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी , कोचाधामन विधायक इजहार असफी, पूर्व विधायक बीमा भारती, राजद प्रदेश महासचिव अरुण यादव राजद जिलाध्यक्ष मिथलेश दास , जिलाध्यक्ष युवा राजद नवीन यादव , मुफ्ती जुबेर , उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान , पूर्व विधायक प्रत्याशी निसार अहमद , मोहम्मद बिस्मिल, सहित कई राजद के पदाधिकारी , कार्यकर्ता और हजारों रोजेदार शामिल थे।