विधानसभा चुनाव में हम जीतेंगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी: नूतन गुप्ता

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

रविवार को हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुई. इससे पहले शहर के आस्था मंदिर के नजदीक श्रीमती गुप्ता अपनी तरफ से शीतल पेयजल, चाय व बिस्किट का काउंटर कार्यकर्ताओं के लिए लगायी थी. जहां हजारों कार्यकर्ताओं ने लाभ लिया. भाजपा जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता आस्था मंदिर के नजदीक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए सम्मेलन स्थल जिला स्कूल पहुंची. इस दौरान भाजपा नेता पंकज पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में भाजपा का झंडा लिए




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर  दिलीप जायसवाल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. मौके पर जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन  ऐतिहासिक रहा. उन्होंने कहा कि जिला स्कूल मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं की भीड़ देख कर विपक्ष के नेता अभी से हताश हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की यही एक जुटता आने वाले विधान सभा चुनाव में एनडीए 225 सीट जीत कर फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए के पांचों दल के प्रदेश अध्यक्षों ने जो जीत का मंत्र दिया है उस पर हम कार्यकर्ता खड़े उतरने का प्रयास करेगें


भाजपा जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया की जनता एनडीए के साथ है और आगामी चुनाव में गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिलने वाली है. यह चुनाव केवल एक राजनीतिक मुकाबला नहीं, बल्कि पूर्णिया सहित पूरे बिहार के विकास और सुशासन का चुनाव है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता पूरे जोश और ऊर्जा के साथ घर-घर जाकर जनता को एनडीए सरकार की उपलब्धियों से कराने में लगी हुई हैं और आगे भी लगी रहेगी. बिहार आज एनडीए के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. भाजपा जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम जीतेंगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post