बैसा /सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियां : बायसी डीएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में अनगढ़ पुलिस द्वारा 14 किलो 610 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति अनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर गांव निवासी - हसरूल आलम शामिल है। मामले की जानकारी देते हुए बायसी डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि 22 मार्च की रात लगभग 10 बजे अनगढ़ थाना अध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव को गुप्त सुचना मिली कि अनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर गांव निवासी - हसरूल आलम, उम्र करीब -23 वर्ष अपने घर पर बिक्री के लिए काफी मात्रा में गांजा रखे हुए हैं। सुचना मिलते ही इस बात की जानकारी फौरन वरीय पदाधिकारी को दी गई
तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए हसरूल आलम के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उनके कमरे से दो पिठु बैग में प्लास्टिक के बैग से लपेटा हुआ 14 किलो 610 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद बरामद गांजा को विधिवत जप्ती सुची बनाकर जप्त किया गया। तथा हसरूल आलम को भी मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तारी के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। छापेमारी दल में मुख्य रूप से - अनगढ़ थाना अध्यक्ष - कुमार कुणाल सौरव, पु अनि - सुशील कुमार, गृहरक्षक - सुजीत कुमार, विनोद कुमार, महिला सिपाही - मधु कुमारी, चालक हवलदार - राहुल कुमार आदि मौजूद थे।