हत्याकांड में संलिप्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। एक मोबाइल भी बरामद

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

जिले के रूपौली थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शकीला खातून, उम्र 45 वर्ष, पति स्व० अफाक सब्जी, शेखपुरा सब्जी टोला, वार्ड नं0 06 थाना भवानीपुर जिला पूर्णियाँ के आवेदन के आधार पर चार नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध उनके पति का हत्या कर देने के आरोप में रूपौली थाना काण्ड सं0-03/25 धारा 103 (1)/3 (5) B.N.S. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया


काण्ड के सफल उभेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा उक्त काण्ड का मानवीय तकनीकी वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान करते हुए हत्या कारित करने में शामिल 1. मो० गुफरान, उम्र 30 वर्ष, पिता-स्व० अशफाक,पतकैली, वार्ड नं-12, थाना-रूपौली, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस हत्या काण्ड में वांछित अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post