जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि सोनेलाल यादव, पिता परशुराम यादव, बाँकी बासा, वार्ड नं० 8, थाना अकबरपुर, जिला पूर्णियाँ से लालगंज से बांकी बासा जाने के क्रम में नवटोलिया कलभट पुल के पास चार अज्ञात लोगों के द्वारा हथियार दिखाकर बाइक, मोबाईल एवं अन्य सामान लूट लिया गया था जिस संबंध में मोहनपुर थाना काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया
काण्ड के सफल उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा घटना का मानवीय तकनीकी वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान करते हुए लूटी गई बाइक के साथ एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संबंध में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस काण्ड में वांछित अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है।
काण्ड के सफल उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा घटना का मानवीय तकनीकी वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान करते हुए लूटी गई बाइक के साथ एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संबंध में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस काण्ड में वांछित अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है।