दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत,एक युवक की मौत जबकि तीन घायल

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता 

पौआखाली:पौआखाली थाना क्षेत्र के खारूदाह मोहनटोली रोड में गुरुवार की शाम दो बाइक के आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की ऑन स्पॉट मौत हो गई है जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के अर्राबाड़ी गांव के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक थानाक्षेत्र के बरचौंदी का बताया जा रहा है


मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने करते हुए बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है और तीन युवक जख्मी है जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजने की कर्रवाही की जा रही है. घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए खारूदह पंचायत के मुखिया जाकिर आलम ने भी बताया कि हादसे में एक की मौत हो गई है

तीन युवक घायल है. दोनो बाइक पर दो दो युवक सवार थें. बताया यह भी जा रहा है कि मृतक युवक खारूदाह इलाके में मेहमानदारी करने आया हुआ था जो अपने घर लौट रहा था और इसी दौरान मोहनटोली के समीप सड़क हादसे में उसकी जान चली गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post