किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता
इफ्तार पार्टी में लजीज व्यंजनों के साथ साथ फल ,शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी ।रोजा खोलने के बाद सभी लोग आयोजक मुजाहिद आलम की सराहना करते देखे गए ।आयोजित इफ्तार पार्टी में क्या आम क्या खास सभी शामिल थे जहां ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देश में जिस गंगा जमुनी तहजीब की बात होती है वो यदि है तो यही है ।गौरतलब हो कि कल यानी शुक्रवार को अलविदा जुम्मा का नमाज पढ़ा जाएगा उससे पहले इस इफ्तार पार्टी के आयोजन ने रमजान में चार चांद लगाने का काम किया है
मुजाहिद आलम ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी सामंजस्य बढ़ता है साथ ही एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है।इस मौके पर बुलंद अख्तर हाशमी,इंद्रदेव पासवान आमिर मिन्हाज,हरीराम अग्रवाल,मुसब्बिर आलम ,नौशाद आलम ,शिशिर कुमार दास सहित हजारों लोग मौजूद थे ।
रमजान का महीना अपने अंतिम चरण में है ऐसे में दावते इफ्तार का दौर हर तरफ चल रहा है ।उसी क्रम में शहर के अंजुमन इस्लामिया प्रांगण में जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जहा हजारों की संख्या में रोजेदारों के साथ साथ शहर के बुद्धिजीवी,सामाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल हुए ।आयोजित इफ्तार से पूर्व रोजेदारों द्वारा सामूहिक दुआ की गई एवं नेकी के मार्ग पर चले दुआ मांगी गई ।उसके बाद निर्धारित समय पर सभी रोजेदारों ने रोजा खोला
इफ्तार पार्टी में लजीज व्यंजनों के साथ साथ फल ,शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी ।रोजा खोलने के बाद सभी लोग आयोजक मुजाहिद आलम की सराहना करते देखे गए ।आयोजित इफ्तार पार्टी में क्या आम क्या खास सभी शामिल थे जहां ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देश में जिस गंगा जमुनी तहजीब की बात होती है वो यदि है तो यही है ।गौरतलब हो कि कल यानी शुक्रवार को अलविदा जुम्मा का नमाज पढ़ा जाएगा उससे पहले इस इफ्तार पार्टी के आयोजन ने रमजान में चार चांद लगाने का काम किया है
मुजाहिद आलम ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी सामंजस्य बढ़ता है साथ ही एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है।इस मौके पर बुलंद अख्तर हाशमी,इंद्रदेव पासवान आमिर मिन्हाज,हरीराम अग्रवाल,मुसब्बिर आलम ,नौशाद आलम ,शिशिर कुमार दास सहित हजारों लोग मौजूद थे ।