डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध अश्लील गाना बजाने वाले पर होगी कार्रवाई

 

धमदाहा/ सिटीहलचल न्यूज़ 

होली पर बजने वाला डीजे जब्त होगा तो अश्लील गाना बजाने पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होली को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा थाना प्रांगण में आहूत शांति समिति की बैठक में संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि डीजे बजाने पर उच्च न्यायालय से पूर्व से प्रतिबंध है तो अश्लील गाना बजाते हुए पकड़े जाने पर अब ना सिर्फ प्राथमिक दर्ज की जाएगी बल्कि डीजे को किराए पर लेकर जाने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी


हालांकि अश्लील गाना बजाने एवं डीजे पर लगे प्रतिबंध को धरातल पर उतारने के लिए होली के बाद भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। होली पर उन्मादी नारे लगाने तथा उन्मादी गीत बजा कर जुलूस निकालने वाले पर प्रशासन की पैली नजर रहेगी। इस दौरान बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों में दमगड़ा पंचायत के मुखिया अशोक यादव, किशनपुर बलुवा पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सुशील, कुकरौन पूर्व पंचायत के मुखिया मोहम्मद तजमूल मंसूरी, सरपंच मनोज कुमार सिंह, उप प्रमुख चंद्र किशोर मुखिया

जिला पार्षद नौशाद आलम, अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, थाना अध्यक्ष सरोज कुमार, भाजपा नेता अरुण कुमार चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल, मोहम्मद सजाऊल कुआंड़ी पंचायत के मुखिया पति मनोज रजक आदि से बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है तो एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ाने का संदेश देता है। ऐसे में उन्मादी नारे लगाकर एवं जबरन रंग लगाकर दूसरे धर्म के मानने वाले के लोगों को आहत करना सरासर गलत है। इस पर समाज के लोगों की पहली नजर रहेगी।

1 Comments

Previous Post Next Post