बैसा /सिटी हलचल न्यूज़
पुर्णियां : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंफलिया पंचायत के पलस्बाड़ी गांव वार्ड नंबर -2 में रविवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से एक परिवार का तीन घर जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार - मो अलीजान ने बताया कि आग लगी की घटना में मुझे लगभग 4 लाख की क्षति हुई है। आग लगने के कारण दो गाय, दो बकरी, 80 हजार नकद, पुआल का ढेर, सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। पीड़ित मो अलीजान ने बताया कि आग की ताव इतनी अधिक थी कि आग के नजदीक कोई भी व्यक्ति नहीं जा पा रहा था
आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। परंतु जैसे ही आग लगी। वैसे ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद जैसे ही घर में आग लगने का हल्ला हुआ घर के सभी सदस्य आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की विकराल स्थिति देख आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग का रूप काफी विकराल हो गया था जिसके कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका
प्रशासन एवं दमकल कर्मी तथा ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक पीड़ित मो अलीजान का चार लाख का संपत्ति जल कर राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने प्रशासन एवं सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित मुआवजा की मांग की है।