मधेपुरा /सिटी हलचल न्यूज़
राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज अनुमंडल अंतर्गत पिपरा करोति गांव के छर्रापटी हनुमान मंदिर परिसर में आज रविवार को दिन के 12 बजे पंचायत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर प्रभास ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया इस दौरान बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के जदयू के कद्दावर नेता जदयू प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल एवं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा ने इंजीनियर प्रभास के नेतृत्व में राजद का दामन थाम लिया है कार्यकर्ताओं के द्वारा इंजीनियर प्रभास और जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने वाले दोनों नेताओं को फूल मालाओं से लादकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता वह समर्थकों की भीड़ देखी गई लोगों को संबोधित करते हुए इंजीनियर प्रभास ने वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए
कहा कि बिहार में बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई चरम सीमा पार कर गई है सरकार की नीति और अफसरशाही से बिहार की जनता त्रस्त हो गई है। आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।आगे उन्होंने कहा कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 100% डोमिसाइल लागू किया जाएगा। बिहार सरकार की ओर से नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस भी दी जाएगी। एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है। इसलिए बिहार का मुख्यमंत्री भी युवा को बनाने की आवश्यकता है।उन्होंने बिहार की शिक्षा के पिछड़ेपन का उल्लेख किया और कहा कि बिहार के युवाओं को शिक्षा के प्रति एक लाख विद्यार्थी पर मात्र सात कॉलेज हैं। उन्होंने शराबबंदी की स्थिति पर भी चर्चा की और कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद लगभग 13 लाख लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें 99% अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोग हैं।उन्होंने दिव्यांगों के अधिकारों के बारे में भी बात की और कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर अलग से दिव्यांग मंत्रालय और आयोग का गठन किया जाएगा और उनके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा
प्रत्येक महिलाओं को हर महीने 2500 रुपया,पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपया,200 यूनिट बिजली फ्री एवं बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है और लोगों के अंदर दहशत का माहौल है, लेकिन इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है। उन्होंने बिहारीगंज विधानसभा के विकास के बारे में भी बात की और कहा कि इस क्षेत्र में पक्की सड़क, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा एवं उद्योग की जरूरत है, लेकिन आज तक इस ओर वर्तमान विधायक या कोई भी सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया है। ई प्रभाष ने भाजपा जदयू की सरकार को मोर्चे पर विफल बताया।वही जदयू छोड़ राजद में आए प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल ने कहा कि लगातार 6 महीना से मैं जदयू में घुटन महसूस कर रहा था,मुख्यमंत्री अब बिहार चलाने लायक नहीं रहे,भाजपा पूरे देश में अपना एजेंडा लागू करके हिन्दू,मुस्लिम,सिख ईसाई में लड़ाई करवाकर सत्ता में काबिज रहना चाहते हैं,इसलिए बिहार को बचाने के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है। और दयानंद शर्मा ने कहा कि जदयू अब बिहार के विकास के लिए नहीं बल्कि विनाश के लिए काम कर रही है इसलिए हमलोगों ने जदयू छोड़ राजद के साथ मिलकर बिहार के भविष्य के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया।मौके पर प्रदीप यादव,पवन यादव, छत्री यादव,मो इस्राफील,अशोक,सुनील कुमार,मनोज,छात्र अध्यक्ष रवि,सुमन,मिलन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।