मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : मुरलीगंज थाना परिसर में रविवार को आगामी पर्व होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने किया। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा कई प्रस्ताव थानाध्यक्ष के सामने रखी गई। जिसमें पब्लिक के साथ पुलिस-प्रशासन की मीटिंग रखने
शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर कैमरा लगवाने आदि का प्रस्ताव रखा गया वहीं बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि होली में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसकी अवहेलना करने वालों और समाज के हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। ऐसे उपद्रवियों को पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी
मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी शुभम कुमार, एसआई अजय कुमार, बबलू कुमार, राजद नेता डॉ मनोज यादव, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सचिव दिनेश मिश्रा, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, जगदीश साह,उपेंद्र आनंद,दिलीप खान, उदय चौधरी, सूरज जायसवाल, मनोज भगत, बबलू रजक, मो. जब्बार, गजेंद्र पासवान, राजकुमार यादव, शंभू यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।