पूर्णिया पूर्व/सिटिहलचल न्यूज
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विधायक विजय खेमका ने आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और रसोईया दीदी के मानदेय बढ़ाने की मांग की। तारांकित प्रश्न के जरिए कलाकारों को चिकित्सा बीमा और पेंशन देने की बात रखी। सरकार से आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र जल्द शुरू करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री द्वारा मखाना बोर्ड स्थापना की घोषणा के बाद विधायक ने पूर्णिया के भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में इसकी स्थापना की अनुशंसा की
सदन में कहा कि इस महाविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने मखाना को ग्लोबल पहचान दिलाई है। फसल सहायता योजना में मखाना को अधिसूचित कराने में भी इसकी अहम भूमिका रही है। विधायक ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के चांदी कठुआ यादव टोला ठाकुर स्थान से मिडिल स्कूल चांदी कठुआ तक और विक्रमपट्टी में बुद्धू जी के घर से सैयद जी ड्राइवर के घर तक पक्की सड़क निर्माण की मांग रखी। कहा कि 28 मार्च तक चलने वाले सत्र में पूर्णिया के विकास से जुड़े मुद्दे उठाकर समाधान के लिए संबंधित विभागों से पहल कराई जाएगी।