कुरसेला/सिटीहलचल न्यूज़
कटिहार। कुरसेला थाना क्षेत्र के गोबराही दियारा में मंगलवार को एक किसान की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू टोला निवासी किसान जूलो यादव पिता स्वर्गीय पृथ्वी यादव की गोबराही दियारा में मंगलवार को अज्ञात अपराधी गोली मारकर हत्या कर शव को साथ लेकर चले गए। किसान जूलो यादव के भाई रौशन यादव विन्देश्वरी यादव ने बताया कि उनका भाई जूलो यादव यादव खेत में पानी पटाने दियारा गया हुआ था
जिसे अज्ञात अपराधी ने गोली मारा तथा उसे अपने साथ लेकर चले गए। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार सदर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार 2 , कुर्सेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार सदलबल के साथ गोबराही दियारा पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि इस गोलीकांड के घटना की पुलिस प्रशासन द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।