धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़
परीक्षा ड्यूटी पर जा रही शिक्षिका से बेखौफ बदमाशों ने गले में पहने डेढ़ लाख रुपए के सोने का चेन छीन कर फरार हो गया है। घटना को लेकर पीड़ित शिक्षिका कुमारी माधवी लता एवं उनके पति माधव कुमार झा ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:00 के करीब उनकी पत्नी अपने आवास से निकलकर परीक्षा ड्यूटी केंद्र आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय धमदाहा जा रही थी जबकि विद्यालय मध्य धमदाहा के पीछे नशेरियों का अड्डा बने बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र के समीप हटिया की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों ने शिक्षिका के करीब जाते ही अचानक से बाइक उसकी तरफ मोड़ दिया
जिसके डर कर शिक्षिका कच्ची पगडंडी से थोड़ी ऊंची ऊपर चढ़ गई इतने में बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले में पहना हुआ डेढ़ भर के सोने की चेन खींचकर फरार हो गया। चेन की कीमत पीड़िता माधवी लता ने डेढ़ लाख रुपया बताया है। इस घटना से तत्काल शिक्षिका माधवी लता दहशत में आ गई तो बाद में उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने विद्यालय में बताई एवं दूरभाष पर अपने पति को इसकी जानकारी दिया है। पीड़ित शिक्षिका ने धमदाहा थाना में घटना को लेकर लिखित आवेदन भी दिया है
इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें दूरभाष पर मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पगडंडी एवं गली की सड़कों पर हुई इस घटना से जहां महिलाएं परेशान है वहीं बेखौफ बदमाशों के आतंक एवं पुलिसिया दवीश पर भी लोगों ने सवाल खड़ा किया है।