फरार चल रहे छः वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे छः वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। जानकारी देते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि अलग अलग मामले में फरार चल वारंटी दिग्घी निवासी चंदन यादव, भतखोरा वार्ड नंबर 1 निवासी सोमी कुमार


रजनी जमुआन टोला निवासी राजू पासवान, रजनी प्रसादी चौक निवासी वारंटी सुरेंद्र ऋषिदेव तथा थाना कांड संख्या 119/25 के प्राथमिकी अभियुक्त नौलखी वार्ड 8 निवासी रवि राज एवं मुरलीगंज वार्ड 2  निवासी बब्लू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post