आंधी-तूफान से बिजली आपूर्ती के साथ आम और गेहूं की फसल प्रभावित

 

मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : प्रखंड भर में शनिवार की देर रात आयी आंधी-तूफान के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से गेहूं की फसल, आम और मक्के की फसल भी प्रभावित हुई है। मुरलीगंज रहिका टोल स्थित पावर सब स्टेशन के बभनगामा फीडर में लगभग दस घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। वही अन्य फीडर में भी दिक्कत आने की बात कही जा रही


जिस कारण किसानों का मक्का फसल सिंचाई, बिजली आधारित कार्य प्रभावित हुआ। हालांकि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। भेलाही के किसान अभय कुमार यादव, दिग्घी के किसान सुनिल सिंह राठौर ने कहा कि शनिवार की देर रात अचानक आयी तेज आंधी-तूफान से गेहूं की फसल और आम को आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। हालांकि हल्की बारिश भी हुई। जिससे किसान को खासा लाभ नही मिला। आंधी-तूफान के कारण बिजली आपूर्ति कई घंटे बाधित रहा। जिससे आमलोग को परेशानी हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post