अररिया /रवि रोशन शक्ति
अररिया जिले के कुँवारी बाजार, जो कुर्साकांटा प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है, एक बहुत ही व्यस्त क्षेत्र है। यहाँ नेपाल से सैकड़ों ग्राहक सामान खरीदने आते हैं, लेकिन बाजार में जलजमाव के कारण ग्राहक सामान खरीदने नहीं आ रहे हैं। इससे दुकानदारों के व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है
दुकानदार विवेक गुप्ता, मुरारी गुप्ता, गौतम शाह, राजू शाह, पवन शाह, जीतेन्द्र शाह, किशोर शाह, मोहन शाह, बालकृष्ण मंडल, बलवीर सिंह, रंजीत शाह, और विक्रम बालाजी ने बताया कि हल्की बारिश में भी बाजार की स्थिति बहुत खराब हो जाती है। जलजमाव के कारण ग्राहकों को सामान खरीदने में बहुत परेशानी होती है, जिससे उनके व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ता है
इस समस्या का समाधान करने के लिए आक्रोशित दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि यदि जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो उनके व्यापार को बहुत नुकसान होगा। जिससे हम लोगों के रोज़ी रोटी पर भी जिसका बुरा असर पड़ेगा ।