पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि विरेन्द्र मंडल, पिता शिवनारायण मंडल, मोहनपुर, बुद्धचक, थाना मोहनपुर, जिला पूर्णियाँ से श्रीमत्ता से बुद्धूचक जाने के क्रम में छर्रापट्टी पावरग्रिड के पास सुनसान जगह पर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति व्यक्ति के द्वारा हथियार का भय दिखाकर उनका मोबाईल छिनतई कर लिया गया। इस संबंध में टीकापट्टी थाना काण्ड सं 50/25, दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।टीकापट्टी थाना द्वारा मानवीय तकनीकी वैज्ञानिक आधारित अनुसंधान करते हुए
छिनतई गिरोह के एक सदस्य मोनू कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता खगेश मंडल,श्रीमत्ता वार्ड नं0 4, थाना टीकापट्टी, जिला पूर्णियाँ को छिनतई की एक मोबाईल एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार की निशानदेही पर मोनू कुमार एवं गिरोह के अन्य सदस्यों के घर की विधिवत छापामारी की गई तो मोनू कुमार के घर से एक देशी कट्टा पिस्टल एक विधि विरूद्ध बालक के घर से एक दशी पिस्टल एवं अभय कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता बिरेन्द्र चौधरी, सा० सा० श्रीमत्ता वार्ड नं0 4, थाना टीकापट्टी, जिला पूर्णियाँ के घर से एक देशी कट्टा पिस्टल बरामद किया गया। बरामद तीनों देशी कट्टा को विधिवत जप्त करते हुए सभी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार निरूद्ध किया गया। गिरफ्तार निरुद्ध सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।