पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियां : इस्लाम के अनुसार, रमज़ान साल का सबसे पाक महीना माना जाता है।यह इबादत, संयम और रहमत का महीना कहलाता है।रोजा केवल भूखे-प्यासे रहने की कवायद नही बल्कि आत्मा को शुद्ध करने और नेकी के रास्ते पर चलने की इबादत है।अल्लाह से दरख़ास्त है कि हम सबकी दुआएं कुबूल फरमाए और सीमांचल में अमन, मोहब्बत, तरक्की और भाईचारा की फिजां को बरकरार रखें।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित दावत-ए -इफ़्तार में शरीक होने आए रोजेदारों का स्वागत करते हुए कही। इस मौके पर जिला मुख्यालय और दूर-दराज से आए हुए सैकड़ों रोजेदारों ने इस दावत -ए -इफ्तार में शामिल हुए
रोजेदारों को रमज़ान की बधाई देते हुए पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य समाज मे सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना है।सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलना हमारे नेता आदरणीय नीतीश जी की कार्यशैली रही है। यह हर किसी को पता है कि नीतीश जी के कार्यकाल में जितना अल्पसंख्यकों का सामाजिक और शैक्षणिक और आर्थिक विकास हुआ वह आजादी के बाद कभी नही हुआ था।कहा कि, कुछ लोग सीमांचल मे अल्पसंख्यकों का रहनुमा बनने का ढोंग करते घूमते रहते हैं ,ऐसे बहुरूपियों से सावधान रहने की जरूरत है।वहीं, मौके पर मौजूद जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हसमत राही ने कहा कि जो शख्श रोजेदार को इफ्तार कराता है
अल्लाह तआला उस शख्श को रोज़ेदार के बराबर अता फरमाता है।इस मौके पर डॉ नौशाद ,डॉ शहनवाज रिजवी,जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,हाफिजुर रहमान ,पूर्व विधायक सबा जफर,दाऊद आलम, मुजफ्फर जमा ,डॉ तनवीर आलम ,डॉ निशात अफरोज, डॉ ख्वाजा नसीम अहमद ,डॉ मसीह, डॉ अखलाकुर रहमान, अविनाश सिंह,रमेश कुशवाहा,नौखेज आसीन, प्रो डॉ परवेज शाहीन,मो. गुलरेज ,मो. शकील, मो. कमाल,मो. ताल्हा,मंजूर बैग, मो. इरशाद उप प्रमुख ,राजू नायक ,मसीह मुखिया प्रतिनिधि ,प्राचार्य प्रो. डॉ. कमाल, जमशेद मुखिया बाकी, मो. आजाद मुखिया सालेपुर , सौरव झा,मो.मुर्तजा,मो नोमान आदि मौजूद थे।