एक रात में दो घरों में ताला तोड़ दो लाख के जेवरात एवं 75000 नकदी की चोरी

 

धमदाहा / सिटीहलचल न्यूज़ 

धमदाहा थाना क्षेत्र के कुंवारी पंचायत के वार्ड नंबर 6 बंसी पुरंदाहा गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। चोरों ने बंशी पुरंदाहा वार्ड संख्या 06 निवासी राजकुमार सिंह पिता स्व हलधर प्रसाद सिंह के घर से 45 हजार नकद, कान का सोने की बाली, बिछिया, पायल एवं कपडा तथा श्रवण सिंह पिता स्व बिनोद सिंह के घर से 31 हजार नकद, चांदी के पान, कान के सोने का बाली एवं नए कपड़े की चोरी कर लिया है


एक ही रात में जहां दो घरों में घुसकर 75000 नगद सहित 2 लाख के करीब सोना एवं चांदी के ज्वेलरी की चोरी किया है। वहीं तीसरे घर में घुसने का प्रयास कर रहा था जब गृह स्वामी की नींद खुल गई तो चोर भाग गया। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों घर से चोरी की गई सामान को गांव के ही बगल के खेत में बिखरा पाया है। घटना के संबंध में पीड़ीत का कहना है कि पीछे के रास्ते से सीढ़ी होकर अंदर दाखिल किया तथा घर में रखा ट्रंक को बाहर निकाल कर उसका ताला तोड़कर उसमें रखा जेवरात एवं नगदी तथा नए कपड़े चोरी कर लिया है

सूचना मिलने पर धमदाहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ किए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन में जुट गई है‌

Post a Comment

Previous Post Next Post