किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता
उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की शाम को भी शराब तस्करी के विरुद्ध एक और कार्रवाई की।उत्पाद विभाग ने सुबह लहरा चौक के पास एक कार से ले जाए जा रहे 81 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया कार्रवाई में उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ,उत्पाद अवर निरीक्षक अमृत गुप्ता व अन्य उत्पाद कर्मी के द्वारा की गई
उत्पाद विभाग की टीम को किशनगंज - बहादुरगंज मार्ग के रास्ते ही शराब तस्करी की दूसरी सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट से शहर आने वाले भीतर के रास्ते में निगरानी बरतने लगी।तभी लहरा चौक के पास से उक्त कार को रुकवा कर।तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होते ही कार सवार को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब बंगाल से किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन के रास्ते दूसरे शहर में ले जाया जाना था।टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।