जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में पीएचईडी और अंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

किशनगंज /संवाददाता सिटी हलचल न्यूज़ 

किशनगंज : बुधवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और अंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई।बैठक के दौरान, अंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई और सभी लंबित केंद्रों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए


इसके साथ ही समर अभियान के तहत बंद पड़े चापाकल और वाटर टेप को जल्द से जल्द सुधारने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा, बैठक में भवन और ज़मीन अधिग्रहण कार्यों को तेज़ी से पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया और संबंधित विभागों को इस दिशा में तत्परता से काम करने के लिए निर्देशित किया गया।  इस बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता,कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post