इंटरमिडिएट एग्जाम में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों में हर्ष

पूर्णियां/ रौशन राही 

बिहार इंटरमीडिएट एग्जाम का रिजल्ट आते ही बेहतर अंक लाने वाले छात्रों में खुशी का माहौल व्याप्त है । चंपावती के सक्सेस प्वाइंट स्टडी सेंटर के  निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि उनके द्वारा विगत दस वर्षों से चंपावती के छात्रों को बेहतर अंक से उत्तीर्ण कराना उनका मूल जिम्मेदारी है यही कारण है उनके द्वारा एवं कोचिंग के शिक्षकों के अथक प्रयास से लगातार बेहतर रिजल्ट देकर गांव के बच्चों को अब दूर शहर जाने की समस्या खत्म कर दिया गया है 


कोचिंग के शिक्षकों ने कहा चंपावती धमदाहा विधानसभा का सुदूर सा गांव है यहां किसी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधा नहीं होने के बावजूद उनलोगों ने सोचा जब गांव के बच्चे बड़े शहर जाकर लाखों खर्च कर फस्ट डिविजन का इंतजार करता है । तो क्यों नहीं गांव में ही ऐसा कोचिंग खोला जाए जिससे गरीब किसान मजदूर का भी बच्चा साइंस की पढ़ाई आसानी से कर सके साथ ही बेहतर अंक लाकर फस्ट डिविजन कर सके 

इस वर्ष साइंस में सर्वाधिक रिजल्ट लाकर सफल हुए छात्रों में अंशु प्रिया 429, मौसम 413, सोनम 398, दीपा 386, रंजीता 382 अंक लाकर गांव से लेकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया । इस मौके पर बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को शिक्षकों ने सम्मानित किए एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post