प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लाल बाबू की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन

बैसा /सिटी हलचल न्यूज़ 
पूर्णियां :  प्रखंड प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लाल बाबू के द्वारा भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिस इफ्तार पार्टी में हिंदू - मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया । और एक साथ बैठकर इफ्तार किया। माहे रमजान में इस इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी मोहब्बत बढ़ती ही है। तथा इससे एक बेहतर समाज का निर्माण भी होता है। इफ्तार पार्टी पर पंचायत समिति सदस्य मो इस्लामुद्दीन ने बताया कि सभी धर्म एक है । सभी धर्मों का सम्मान करनी चाहिए। इसके अलावा इफ्तार का आयोजन करने से नेकी मिलती है । और भूखे प्यासे को इफ्तार करने से दुआ काबुल भी होती है

जो एक एक बेहतर और नेक काम है। वहीं इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों ने ने मगरिब की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। साथ ही इस दुनिया से पर्दा फार्मा गये । मरहूमों के लिए मगफिरत की दुआएं मांगी। वहीं इस दौरान प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लाल बाबू ने कहा कि रमजान के पाक महीने को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सभी भाईयों एवं दोस्तों से मुलाकात का एक बहाना इफ्तार पार्टी का आयोजन से बेहतर और कुछ नहीं था

इसलिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। वहीं इफ्तार पार्टी में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने शामिल हुआ। इस दौरान इफ्तार पार्टी के समापन के बाद उपप्रमुख फिरोज आलम ने बताया कि इफ्तार पार्टी के माध्यम से आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। यहां दोनों समुदायों के त्योहार में दोनों समुदाय के लोग शामिल होते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post