आग लगी में पांच लोगों का घर जलकर राख,लाखो का नुकसान

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 

कोचाधामन किशनगंज : प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित मजगामा गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगने से पांच लोगों का घर जलकर राख हो गया।अग्नि कांड में एक ट्रैक्टर भी आंशिक रूप से जल गया है।आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ग्रामीण और अग्निशमन दस्ता की मदद से आग पर काबू पाया गया। गांव में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गया लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े


इस संदर्भ में स्थानीय वार्ड सदस्य बाबूल आलम ने बताया कि अग्नि कांड में रुमी बेगम,कौसर आलम, शाहिद आलम, जहुर आलम,अताफूर रहमान का घर जल है। साथ ही कौसर आलम का ट्रैक्टर भी जला है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार पटेल

जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर मजगामा पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी पूर्व सरपंच अंसार आलम व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे। इस बाबत राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार पटेल ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित को सरकारी लाभ मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post