मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा: शहर के बाजार समिति स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के एफसीआई परिसर में किसानों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय सहरसा के अधिकारियों के द्वारा किसानों को गेहूं खरीद आदि की जानकारी दी गई। वहीं बैठक की अध्यक्षता भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय सहरसा के मंडल प्रबंधक बी. चंद्रमोहन ने की। किसानों को जानकारी देते हुए प्रबंधक अधिप्राप्ति एमएन ठाकुर ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि पैक्स और व्यापार मंडल के अलावा किसानों के सुविधा के लिए एफसीआई के द्वारा मधेपुरा मे दो केंद्र बनाया गया है। जिसमे एक मुरलीगंज के बाजार समिति मे बीएसडब्लूसी मुरलीगंज गोडाउन भी केंद्र के रूप मे है
दूसरा चकला चौक स्थित सीडब्लूसी गोडाउन केंद्र भी जिला में एफसीआई के द्वारा बनाया गया है, जिसमें किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल कि दर से लिया जाएगा। उन्होंने कहा विगत वर्ष गेहूं अधिप्राप्ति नहीं के बराबर होने से केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से भी गेहूं खरीदने का निर्णय लिया है।इस वर्ष एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के मध्यम से भी एफसीआई किसान से गेहूँ खरीद करेगी। लोग एमएसपी का अधिक से अधिक लाभ उठावे। बताया कि केंद्र पर एफसीआई अपने बोरे मे खरीद करेगी
किसानो को बोरा नही देना होगा। पैसे का भुगतान 3 घंटे से लेकर 24 घंटे के अंदर सुनिचित् किया जायेगा। कहा कि किसान बिचौलियों के चक्कर में फंस कर सस्ते दाम में गेहूं की बिक्री कर देते हैं। ऐसे लोगों से उन्हें बचना चाहिए, सरकार किसानों को गेहूं का उचित मूल्य दे रही है। किसानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्य में पहुंच कर यहां उचित मूल्य प्राप्त कर गेहूं की बिक्री कर सकते हैं। मौके पर केंद्र प्रभारी सुरेंद्र कुमार एवं गुण नियंत्रक दिलीप मून उपस्थिति थे।