डे मार्केट-गांधी चौक मुख्यसड़क का होगा चौड़ीकरण, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

  

किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता

भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को जल्द ही इससे राहत मिलने वाली है ।मालूम हो कि शहर के डे मार्केट से लेकर गांधी चौक तक सड़क के चौड़ीकरण की कवायद शुरू हो चुकी है ।बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान और पार्षदों की टीम के द्वारा डे मार्केट में सड़क का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान नगर परिषद के अभियंता भी मौजूद थे जिनके द्वारा सड़क की नापी की गई


वही सड़क किनारे से बिजली के खंभों को हटाने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता की गई। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा सड़क से अतिकण को हटाने का भी निर्देश दिया गया है ।नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि शहर का यह मॉडल सड़क होगा। उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर सड़क चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ होगा

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि डिवाइडर लगाकर वन वे व्यवस्था लागू किया जाएगा ।जबकि पार्षद सुशांत गोप ने कहा कि निश्चित रूप से यह काफी सराहनीय कार्य है और इसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा ।इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि हरिराम अग्रवाल,अधिवक्ता कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post