संवाददाता: तौसीफ आलम
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल- 1 किशनगंज के कार्यालय के समक्ष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कर्मियों ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाने, बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन नहीं चलाने
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, परिजनों व परिचितों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने, सड़क दुर्घटना में पीड़ित की मदद करने की शपथ ली। मौके पर एसडीओ अजय कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार, सुबोध कुमार सहित आदि मौजूद रहे।