डगरूआ/ वाजिद आलम
बायसी विधान सभा के बेलगच्छी पूरब चौक में राजद पार्टी की ओर से 22 मार्च को दावत-ए इफ्तार पार्टी रखी गई है, जिसमे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सामिल होंगे।यह जानकारी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्णिया कटिहार अररिया और किशनगंज के केंद्र में स्थित होने के कारण बेलगाछी को इस आयोजन के लिए चुना गया है जो की तैयारी जोर-जोर से हो रहा है। बायसी विधानसभा के विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने बताया कि इस पार्टी में चारों जिला के पार्टी से जुड़े विधायक, सांसद, प्रमुख कार्यकर्ता सहित आम लोग शामिल होंगे, करीब 10000 लोगों के आने की संभावना है
इसे सफल बनाने के लिए पार्टी की ओर से आमंत्रण पत्र और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दावत दी जा रही है। राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि खास कर सीमांचल पर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का लगाव भी है, इसलिए इससे रमजान के पाक महीने में बायसी विधानसभा के बेलगच्छी मैं इफ्तार पार्टी के माध्यम से समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया जाएगा। यह पहली बार है जब तेजस्वी यादव इस क्षेत्र में इतनी बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं।मौके पर सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।