मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर गिरोह काफी सक्रिय है। लाखों की संपत्ति पर चोर आसानी से अपना हाथ साफ कर लेते हैं, और पुलिस को भनक तक भी नहीं लगती है। ना हीं स्थानीय पुलिस इन चोरों तक पहुंचने में खास दिलचस्पी दिखा रही है। इसका नतीजा यह हो रहा है कि चोरों में पुलिस का भय जरा सा भी नहीं है। ताजा मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल से सामनी आई है। यहां गुरुवार की देर रात्रि करीब दो बजे एक अज्ञात चोर द्वारा नवटोल चौक स्थित बृजराज पेट्रोल पंप पर लगी एक चौदह चक्का ट्रक को चोरीकर फरार हो गया। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 जीसी 1851 है। घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। उसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधे हुए ट्रक पर चढ़ता है और 9 मिनट तक मशक्कत करने के बाद गाड़ी का लॉक तोड़ स्टार्ट कर फरार हो जाता है। जबकि पेट्रोल पंप पर एक स्टाफ भी है
उन्होंने गाड़ी लेकर जा रहे चोर से कुछ जानकारी लिए बगैर जाने दे दिया। घटना के बारे में ट्रक ऑनर तमोट परसा वार्ड 6 निवासी शंकर कुमार ने बताया कि मुरलीगंज थाना में चोरी से संबंधित शिकायत की गई है। ट्रक का कोई पता नहीं चल पा रहा है। हम बंगाल तक ढूंढने गए लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। चोर द्वारा जीपीएस को खोलकर फेंक दिया गया है। बताया कि हमने 2019 में हीं नया गाड़ी लिया था। ट्रक से हीं कमा कर जीवन यापन करते थे। दूसरी चोरी की घटना मुरलीगंज थाना के समीप से हुई है। बीएल स्कूल के मैदान पर क्रिकेट खेलने आए दिग्घी के एक युवक ने अपना स्प्लेंडर प्लस बाइक बी आर 43 एक्स 5281 स्कूल के गेट पर लगा दिया था। खेल कर जब वापस आया तो देखा वहां से बाइक गायब है। पीड़ित दिग्घी वार्ड दो निवासी सुंदरम कुमार गांधी ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं घटना के बाद दर्जनों खिलाड़ियों ने थाना में पहुंच कर गाड़ी ढूंढने की मांग की। युवाओं ने आरोप लगाया है कि मुरलीगंज थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा का वीडियो भी नहीं दिखाया जा रहा है
थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि ऑपरेटर नहीं रहने के कारण फुटेज नहीं देखा जा सकता है।इतना ही नही शुक्रवार की दोपहर काशीपुर स्थित सोनी मध्य विद्यालय के बीआरसी परिसर से एक शिक्षक की बाइक चोरी हो गई। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दिग्घी के प्रभारी एचएम विकास कुमार ने बताया कि विभागीय काम से हम बीआरसी आए थे। बीआरसी परिसर में ही हम अपना टीवीएस अपाचे बाइक बीआर 07 एजे 8557 लगा के अंदर गए बाहर आए तो देखे मेरा बाइक गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत हमने मुरलीगंज थाना में दर्ज कराया है।मामले में थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि ट्रक व बाइक चोरी होने की शिकायत मिली है। छानबीन की जा रही है। जल्द ही वाहन को रिकवर किया जायेगा।