नीतीश जी की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे कुछ भूल हो जाती हैं क्षमा करें: पप्पू यादव
पटना/सिटिहलचल न्यूज
दिल्ली से पटना पहुंचते ही पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव करते हुए विपक्ष की आलोचनाओं पर कड़ा प्रहार किया। नीतीश कुमार के हालिया बयानों को लेकर हो रही आलोचना पर पप्पू यादव ने कहा, "नीतीश जी की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे कुछ भूल हो जाती है। इस उम्र में हमें क्षमा करना चाहिए, न कि आलोचना।।उन्होंने आगे कहा कि जब नीतीश कुमार राजद के साथ थे और महिलाओं पर टिप्पणी की थी, तब राजद चुप था, लेकिन अब उनकी हर बात को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। पप्पू यादव ने सवाल उठाया, "क्या नीतीश कुमार 'जन गण मन' का अपमान करना चाहते थे? विपक्ष बीजेपी से लड़े या नीतीश से, यह समझ से परे है
सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।" राबड़ी देवी के बयान, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के मानसिक संतुलन पर सवाल उठाते हुए इस्तीफे की मांग की थी, पर पप्पू यादव ने कहा, "राबड़ी देवी और नीतीश कुमार का देवर-भाभी का रिश्ता है। राबड़ी देवी अपने बेटों को आगे बढ़ाने में लगी हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव आज भी राजनीति में प्रासंगिक हैं और उनका सम्मान करना चाहिए। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर पप्पू यादव ने कहा, "बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं, माफिया और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। जब नेता होली खेलेंगे और ठुमके लगाएंगे, तो कानून-व्यवस्था कैसे बचेगी? बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।" कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने पर पप्पू यादव ने कहा, "नए अध्यक्ष राजेश राम कांग्रेस के परंपरागत वोटरों - एससी, एसटी, ओबीसी, ऊंची जाति और अल्पसंख्यकों - को फिर से जोड़ने में सक्षम होंगे
अखिलेश सिंह ने अच्छा काम किया, लेकिन अब नए नेतृत्व से और बेहतर उम्मीद है।" एनडीए के इस आरोप पर कि कांग्रेस लालू यादव के इशारे पर चलती है, उन्होंने जवाब दिया, "कांग्रेस हमेशा गठबंधन का सम्मान करती है। राहुल गांधी जी का जो सच है 43% आरक्षण तेलंगाना में लागू हुआ। नरेंद्र मोदी लोकसभा में कुंभ पर बोलने आए और योगी का नाम तक नहीं लिया, फिर भी कोई सवाल नहीं उठा।वहीं, पप्पू यादव ने एनएसयूआई पैनल से अपने लोगों को हटाए जाने और रमजान के दौरान चुनाव कराने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एयरपोर्ट से सीधे राज भवन पहुंचकर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र डेलिगेट के साथ महामहिम राज्यपाल एरिक मोहम्मद खान से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर अपनी बात रखी। छात्र हितों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सदैव बनी रहेगी।