पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले सदर थाना अध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिली कि गुलाबबाग जीरोमाईल में दो व्यक्ति स्मैक का कारोबार करते हैं। स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ गुलाबबाग जीरोमाईल गोलम्बर पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर दो व्यक्ति अपने हाथ में थैला लिए भागने लगे जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया तथा दूसरा अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा
पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मो० आलम, उम्र 30 वर्ष,पिता-रफूल,गंडवास, वार्ड नं0 12, थाना-डगरूआ, जिला पूर्णियाँ बताया। व्यक्ति की तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास से दो मोबाईल एवं कुल 175 ग्राम स्मैक ब्राउन सुगर बरामद किया गया। बरामद स्मैक ब्राउन सुगर एवं मोबाईल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।