पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले के जानकीनगर थानान्तर्गत ग्राम-लादूगढ़ निवासी आशा देवी पति उपेन्द्र शर्मा के द्वारा अपने पुत्र मिथलेश कुमार उर्फ ललटू एवं लड़का का मित्र शम्भु शर्मा, पिता अशोक शर्मा को अपराधकर्मियों के द्वारा फिरौती हेतु अपहरण कर पाँच लाख रूपया माँग किये जाने का मामला प्रतिवेदित कराया गया था। जिस संबंध में जानकीनगर थाना कांड सं0-69/25, दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना के उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी, श्री सुबोध कुमार नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष, जानकीनगर थाना पु०अ०नि० राजा राम, पु०अ०नि० सुभाष चन्द्र एवं रूपेश्वरी ओ०पी० अध्यक्षा पु०अ०नि० सुस्मिता कुमारी के साथ एक एस०आई०टी० का गठन किया गया
गठित टीम के द्वारा मानवीय/तकनिकी/वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मी 01. राहुल कुमार पिता सुभाष यादव, एवं रवि यादव, पिता प्रमोद राय, लादूगढ़, थाना जानकीनगर, दोनो जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार कर दोनों अपहृत को सकुशल बरामद किया गया है। पुछ-ताछ के क्रम में पता चला है कि दिनांक को अभियुक्त राहुल कुमार के चचेरे भाई दिलखुश कुमार को जानकीनगर थाना के द्वारा स्मैक के साथ पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिस संबंध में अभियुक्त राहुल कुमार को शक था कि अपहृत मिथलेश कुमार के द्वारा ही दिलखुश कुमार को पुलिस से पकड़वाया गया है
इस कारण राहुल कुमार के द्वारा मिथलेश कुमार का अपहरण कर उनकी माँ से फिरौती के रूप में पाँच लाख रूपया की माँग की जा रही थी। अभियुक्तों के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के मदद से अपहृतों के साथ मारपीट किया गया तथा पैसा नहीं मिलने पर हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंकने का भी धमकी दिया गया था। इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रहीं है।