बैसा /सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियां : प्रखंड में दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान-पत्र (यूडीआईडी) कार्ड निर्माण के साथ-साथ सहायक उपकरण व कृत्रिम यंत्रों के आवेदन के लिए 8 मार्च को प्रखंड स्तरीय कैंप का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा में आयोजन किया जा रहा है। 8 मार्च को आयोजित होने वाले विशेष शिविर में यूडीआईडी कार्ड के साथ-साथ बैट्री चालित ट्राइसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग हेतु निशुल्क आवेदन एवं ऑनलाइन पंजीकरण भी किया जाएगा।उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार चौधरी ने दी
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना सम्बल अंतर्गत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल सहित व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, सुगम्य केन, बैसाखी आदि प्रदान किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक दिव्यांगजन को "विशिष्ट पहचान-पत्र' प्रदान करने एवं दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने के उद्देश उद्देश्य से यूडीआईडीकार्ड प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिव ऑगनबाड़ी सेविका व विकास मित्र को अपने स्तर से दिव्यागणों को उक्त शिविर जानकारी देने, यूडीआईडीबकार्ड बनवाने एवं उक्त शिविर का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है
बीडीओ ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान-पत्र, फोटो एवं उनकी विवरणी दिव्यांगजनों से प्राप्त किये जायेंगे। वहीं आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र/विद्यालय पहचान-पत्र/राशन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस /आधार/पैन कार्ड/पासपोर्ट/बैंक पासबुक इत्यादि अथवा किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र मान्य होंगे