खाद कालाबाजारी करते दुकानदार को किसान ने सबक सिखाया

कृषि पदाधिकारी को बुलाकर करवाया कार्यवाई

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

बिहार में अभी मक्का का सीजन चल रहा हैं। ऐसे में यूरिया की काफी  किल्लत चल रही हैं। जिसका फायदा खाद दुकानदार जमकर उठा रहे हैं। वहीं आज पूर्णिया के हरदा बाजार में ब्लेक में यूरिया बेचते एक दुकानदार को कृषि पदाधिकारी ने रंगे हाथ पकड़ा। या यूं कहें कि दुकानदार अपनी बेवकूफी के कारण फस गया। हुआ यूं कि माधोपाड़ा का एक किसान सचिन कुमार यूरिया लेने हरदा स्थित निशा काजल इंटरप्राइजेज खाद बीज दुकान गया जहाँ यूरिया 266 रुपये के बजाय 500 रु मे ब्लैक में बेचा जा रहा था


एक रुपया भी कम न होने पर किसान ने कृषि पदाधिकारी को फोन लगाकर सारी बात बता दी। जिसके बाद कृषि पदाधिकारी ने दुकानदार को फोन देने को कहा, मगर दुकान ने बात करने से इनकार कर दिया। वही किसान दुकानदार को 500 रु देकर वीडियो बना कर कृषि पदाधिकारी को भेज दिया। वीडियो मिलते ही कृषि पदाधिकारी मौके पर पहुँच दुकान की जाँच की जहाँ कई अनियमितता पाई गई। उंन्होने बताया कि जाँच के बाद दुकानदार का लाईसेंस रद्द करने की कार्यावाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post