मूर्ति विसर्जन कर आ रहे युवकों की बाइक आपस मे टकराई हुई मौत

मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच रोड में भेलाही गांव के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना। 

मधेपुरा/सिटिहलचल न्यूज़

मुरलीगंज-बिहारीगंज रोड में भेलाही गांव के पास मंगलवार को करीब दो बजे दो बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई। टक्कर में घायल हुए युवक की मौत हो गई। मृतक युवक दिग्घी पंचायत के वार्ड तीन भेलाही गांव निवासी बिंदी यादव के पुत्र अर्जुन कुमार (21) वर्ष है। वहीं घटना से पीड़ित परिवार और गाँव में मातमी माहौल गमगीन है। मृतक की शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सौंप दिया है। घर के कमाउ पुत्र की मौत से माता-पिता, भाई-बहन सहित परिजनो में कोहराम मचा है


बताया गया कि मंगलवार को करीब दो बजे अर्जुन अपने बुलेट बाइक पर दो अन्य साथी के साथ सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन कर वापस घर लौट रहे थे। एसएच 91 रोड पर चढ़ते हीं बिहारीगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया

वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सक ने नाजुक हालत को देख पटना रेफर किया। लेकिन मुजफ्फरपुर के आस पास अंतिम सांस लिया। सड़क दुर्घटना में दूसरे बाइक सवार दो और अर्जुन के साथ चल रहे दो युवक को भी हल्की चोट आई है।मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है अभी लिखित में आवेदन नहीं दिया गया आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post