बैसा /सिटी हलचल न्यूज़
पुर्णियां : एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बैसा प्रखंड अध्यक्ष मो शाहिद आलम के नेतृत्व में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने रौटा थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं में उस वक्त आक्रोश का माहौल पैदा हो गया जब बीते बीते रात बैसा प्रखंड में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट के माध्यम से की गई अभद्र टिप्पणी किया गया। जिसके बाद आक्रोशित समर्थको ने प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में रौटा थाना में आवेदन दिया
दिये गए आवेदन के अनुसार दिनांक-05 फरवरी 2025 को पुर्णिया पूर्व प्रखंड के शनहास निवासी प्रकाश सिन्हा जो कि वर्तमान में मनरेगा कार्यालय, बैसा प्रखण्ड के मंझौक पंचायत में पीआरएस के पद पर कार्यरत है। उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के विरूद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उनके सम्मान को ठेस पहुँचाने तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का घिनौना प्रयास किया है। उक्त मामला शोसल मीडिया में पूरे तौर पर वायरल है। उक्त मामले को लेकर पार्टी कार्यकरताओं में काफी रोष व्याप्त है। रौटा थाना पुलिस से मामले को अपने संज्ञान में लेकर मनरेगा पीआरएस प्रकाश सिन्हा के विरूद्ध मामला दर्ज कर न्यायसंगत कार्रवाई करने की मांग की गई है।