काॅलेजिएट हाई के लिपिक सहायक शिक्षक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : केपी काॅलेज समीप स्थित आनंदी प्रसाद काॅलेजिएट हाई स्कूल में सहायक शिक्षक के द्वारा लिपिक के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। लिपिक सतीश चंद्र प्रावसु ने मामले को लेकर थाना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन में बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षा विभाग बिहार सरकार के पत्रांक C/2-T/T2024-3048 पटना, दिनांक 30/08/2024 के आलोक में छः दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षक का वेतन वृद्धि रोकने का आदेश मिला था


प्रधानाध्यापक के निर्देशानुसार उन्होंने सहायक शिक्षक प्रकाश पासवान के वेतन वृद्धि पर रोक लगाया गया था। बीते चार फरवरी को सहायक शिक्षक प्रकाश पासवान उनके कार्यालय में घुस गए और गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि उनके वेतन वृद्धि पर रोक क्यों लगाई गई। उन्होंने छः दिवसीय प्रशिक्षण की बातें बताई तो सहायक शिक्षक प्रकाश पासवान भड़क गए और उनके सहयोगी कुर्सी उठाकर उनके ऊपर प्रहार करने का प्रयास किया। विद्यालय में मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव कर मामला शांत को करवाया

वही सहायक शिक्षक प्रकाश पासवान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा लिपिक सतीश चंद्र प्रावसु के साथ गाली गलौज नहीं किया है। लिपिक के द्वारा उन्हें वेतन कटौती के कारणों की जानकारी नहीं दी जा रही थी। जिसको लेकर तू तू मैं मैं हो गई। मामले में बीईओ रमेश चंद्र रमन ने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला उनके जानकारी में नहीं दिया गया है। मामले की लिखित जानकारी मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post