अकीदत के साथ बृहस्पतिवार को मनाया गया शब ए बारात का त्योहार :- हाजी नाहीद गनी

बैसा /सिटी हलचल न्यूज़ 

पुर्णियां :  प्रखंड क्षेत्र में शब-ए-बारात का त्योहार बृहस्पतिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। देर शाम मुसलमानों ने मजारों एवं कब्रिस्तानों पर जाकर इबादत की। अपने पूर्वजों को याद किया। रात भर जागकर इबादत की। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कब्रिस्तानों में पहुंच कर पूर्वजों को याद किया। मजारों व दरगाहों का रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई


बच्चों व युवाओं ने पटाखे छोड़े। प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ी , खपड़ा समेत विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में शब ए बारात का त्योहार मनाया गया। मजारों के पास लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। ताकि वहां पर पहुंचने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो। इस्लाम धर्म के जानकार एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी बताते हैं कि शब-ए-बारात की रात अल्लाह की रहमत बरसती है

मुसलमान रात भर जागकर कुरान की तिलावत करते हैं। अल्लाह से गुनाहों से माफी मांगते हैं। दुनिया से रुख्सत हो चुके लोगों के लिए मगफिरत के लिए दुआ करते हैं। बंदों की दुआओं को अल्लाह कबूल करते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post