दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई छठी एशियाई फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : मुरलीगंज के सिद्धार्थ वर्मा ने एशियन सवात् फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर बिहार सहित पूरे भारत का नाम रोशन किया है। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित छठी एशियाई फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन सिद्धार्थ ने यह उपलब्धि हासिल की। मुरलीगंज के जोरगामा के रहने वाले सिद्धार्थ वर्मा ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर शहर का नाम देश स्तर तक ऊंचा कर दिया है


मालूम हो कि सिद्धार्थ की यह लगातार दूसरी सफलता है। इससे पहले दिसंबर में कोलकाता में आयोजित 7वीं नेशनल सवात् फ्रेंचबॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। इस उपलब्धि के साथ ही सिद्धार्थ मधेपुरा का पहला खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने फ्रेंच बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीता है। इस जीत ने न केवल बिहार का नाम रोशन किया है, बल्कि राज्य में इस खेल के प्रति युवाओं का रुझान भी बढ़ा है

चैंपियनशिप में भारतीय टीम के लिए एक और खुशखबरी यह रही कि मुख्य कोच शीहान राहुल श्रीवास्तव को 'बेस्ट कोच ऑफ एशिया' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोच के अनुसार, भारतीय टीम के कई खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जिससे देश को और पदक जीतने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post