पूर्णिया में गैं/गरे/प के बाद बच्ची की हत्या, दूसरी तरह 8 साल की बच्ची से भी दुष्क/र्म

रघुवंश नगर थाना में हत्या, मुफस्सिल थाना में रे/प

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया में बुधवार को 2 बड़ी घटना को अंजाम दिया गया हैं। जिले के रघुवंश नगर थाना के मेहीखंड में 14 वर्षीय युवती के साथ गैं/गरेप के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर में दरिंदो ने 8 साल की बच्ची को अपने ह/वस का शिकार बनाया हैं। पहली घटना रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के मेहीखंड में घटी जहाँ एक 14 वर्ष की बच्ची घास लेने खेत के तरफ गई थी, जो देर शाम तक नहीं लौटी। जिसके बाद घरवालों ने युवती की खोजबीन शुरू की। खोजबीन के क्रम में बच्ची का शव मक्का के खेत से बरामद हुआ हैं। परिजन का कहना है कि बच्ची की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि एक से ज्यादा लोगो ने रेप की घटना को अंजाम दिया हैं। जिसके बाद पहँचान के डर से गला दबाकर हत्या कर दी गई हैं। वहीं घटना की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर रघुवंश नगर थाना पहुँचकर जाँच पड़ताल की है, वहीं सुबह पूर्णिया से फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल की जाँच करेगी। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूर्णिया पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं


दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर वार्ड 9 के किशनपुर गाँव मे घटी हैं, जहाँ खेत मे आलू चुनने गई 8 साल की बच्ची के साथ 18-19 साल के 2 लड़कों ने रेप की घटना को अंजाम दिया। परिजन ने बताया कि काफी देर तक बच्ची घर नहीं आने पर खोजबीन शुरू हुई। जिस जगह पर 3 से 4 बार खोजा गया, उसी जगह पर आधे घंटे के बाद बच्ची बरामद हुई। आशंका जताया जा रहा है,पकड़े जाने के डर से बच्ची को फेंककर दु/ष्कर्मी भाग गए। वहीं बच्ची के बरामद होने के बाद बच्ची को लेकर परिजन मुफस्सिल थाना पहुँचे और घटना की जानकारी दी


वहीं बच्ची की स्थिती गंभीर होने के कारण उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। परिजन ने गाँव के ही 2 लड़को पर गलत करने का शंका जाहिर किया हैं। परिजन ने बताया कि खोजबीन के क्रम में आलू चुन रही बच्ची की सहेलियों ने बताया कि  गाँव का 2 युवक बच्ची का कुदाल लेकर भाग गया था। बच्ची उसी के पीछे मक्का खेत की तरफ दौड़ी थी, जिसके बाद वापस नहीं आयी। घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है। मामला काफी संवेदनशील भी बना हुआ है क्योंकि आरोपी और पीड़िता अलग अलग धर्म के हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post