पाँच शराब तस्कर को 163.885 लीटर विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार। पाँच मोबाईल एवं टोटो बरामद।

  

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

जिले के डगरूआ थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि दालकोला की और से एक टोटो में सवार होकर कुछ महिला एवं पुरूष विदेशी शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू रजबैली चौक के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में बायसी की और से आ रहे एक टोटो को वाहन जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया तो टोटो चालक वाहन सहित भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया


पकड़ाये टोटो चालक एवं उसमें सवार व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मो0 आलम, उम्र-26 वर्ष, पिता-मो० तबीबुर रहमान,सुरजापुर, थाना-दालकोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर,नरेश कुमार, उम्र-37 वर्ष, पिता-विश्वनाथ साह, एवं विमला देवी, उम्र-55 वर्ष, पति-विश्वनाथ साह,खुश्कीबाग, वार्ड नंबर-41, थाना-सदर, जिला-पूर्णियाँ.रीता देवी, उम्र 35 वर्ष, पति मनोज मंडल,रहुआ, वार्ड नंबर-12, थाना-मरंगा, जिला-पूर्णियाँ, रूषा देवी, उम्र 25 वर्ष, पति-गुड्डू ऋषि, हरदा, वार्ड नं0-04, थाना-मरंगा, जिला-पूर्णियाँ बताया

सभी व्यक्ति एवं वाहन की विधिवत तलाशी ली गई तो टोटो से 58.680 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाईल, नरेश कुमार के पास के झोले से 10.500 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाईल, विमला देवी के पास के झोले से 16.890 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाईल, रीता देवी के पास के झोले से 40.635 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाईल तथा रूषा देवी के पास के झोले से 37.180 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद शराब, मोबाईल एवं टोटो को जप्त करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post