पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
श्री चित्रगुप्त मंदिर एवं बाबा मानसिद्धि नाथ मंदिर, पॉलिटेक्निक चौक, पूर्णियाँ में माता अन्नपूर्णा, श्री राम दरबार, श्री शनि देव एवं श्री चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम दिनांक 13-02-2025 से 17-02-2025 तक आयोजित किया जा रहा है। आज, कार्यक्रम के पहले दिन, प्रातः काल एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसके पश्चात नगर भ्रमण किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में काशीधाम वाराणसी के पंडित ऋतुराज जी महाराज के आचार्यत्व में विभिन्न पूजा-अर्चना एवं अनुष्ठान संपन्न होंगे
इसी कड़ी में आज प्रातः काल भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा के उपरांत नगर भ्रमण भी किया गया, जिसमें भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। वही 14-02-2025 (शुक्रवार): मंडप पूजन, वेदी पूजन एवं कर्मकुटि सहित जलाधिवास का कार्यक्रम होगा, फिर 15-02-2025 (शनिवार): पूजन एवं मूर्ति न्यास, अन्नाधिवास एवं वस्त्राधिवास,वही 16-02-2025 (रविवार): फलाधिवास, द्रव्याधिवास एवं मूर्ति अस्नप, सिर्ख ध्वज पूजन एवं संध्या 3 बजे से नगर भ्रमण एवं रात्रि में शैय्या निवास, 17-02-2025 (सोमवार) को सभी देवी देवता का अचल प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।इस कार्यक्रम के आयोजक इंदु सिन्हा रामनगर, पॉलिटेक्निक चौक, पूर्णिया एवं समस्त पूर्णियावासी हैं।