पुलिस ने तस्करी का ऊंट किया जब्त ,तीन तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज/ संवाददाता

बहादुरगंज : किशनगंज में पुलिस के द्वारा मवेशी तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।उसी क्रम में तस्करी की नियत से एक ट्रक पर लादकर ले जाये जा रहे 12 ऊंट को आजाद चौक के समीप से बहादुरगंज पुलिस ने जब्त करने में सफलता हासिल किया है।वही मौक़े से तीन लोगों को हिरासत मे लेकर अग्रतर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया गया है


इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुरुवार की सुबह गुप्त सुचना के आधार पर बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम द्वारा अररिया कि ओर से आ रही एक ट्रक  को आजाद चौक के समीप रोककर पुलिस द्वारा तलाशी लिया गया। जहां तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर 12 ऊंट लदे देख पुलिस द्वारा कागजात की मांग मौक़े पर चालक सहित ट्रक सवार अन्य दो लोगों से किया गया। वहीँ कागजात नहीं पाए जाने कि अवस्था मे पुलिस बल द्वारा जब्त ऊंट लदी ट्रक को थाना परिसर मे लाकर मौक़े

पर मौजूद तीन लोगों को भी पुलिस द्वारा हिरासत मे लेकर पूछताछ प्रारम्भ करते हुए अग्रतर कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया गया है।गिरफ्तार लोगो की पहचान सहजाद पिता गुलजार बाग़पथ उत्तर प्रदेश निवासी, विकार पिता मोनिश एवं जुल्फेकार पिता इसरार दोनों मेरठ सोहनदत निवासी के रुप मे हुई है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि सभी ऊंट को राजस्थान से लोड कर बंगाल के इस्लामपुर ले जाया जा रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post