जैन संस्कार विधि से दालखोला तेरापंथ भवन में द्वितीय तल का उद्घाटन एवं लिफ्ट का शिलान्यास

दालकोला/महावीर

प.बंगाल। दालखोला तेरापंथ भवन में  लक्ष्मीपत अशोक कुमार बच्छावत ने  अपने स्वर्गीय माता - पिता बुद्धमल कंचनदेवी बच्छावत की  स्मृति में  द्वितीय तल का निर्माण  करवाया। जिसका उद्घाटन  श्रीमान मूलचंद जी जैन (बच्छावत ) के करकमलों से हुआ। इस शुभ अवसर पर  मूलचंद जी ने अपने बड़े जमाई पवन जी दुगड़ की प्रेरणा से अपनी पत्नी स्वर्गीय कांनकावरी जैन  स्मृति में लिफ्ट का  शिलान्यास किया। दोनों ही कार्यक्रम  का आयोजन जैन संस्कार विधि से श्रीमान वीरेंद्र संचेती द्वारा करवाया गया।कार्यक्रम में नेपाल-बिहार सभा अध्यक्ष  चेनरूप जी दुगड़ एंव भिक्षु सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष  राज करण जी दफ्तरी  उपस्थित हुए


महिला मंडल की सदस्याओं ने मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम की शौभा बढा़ई। फिर बच्छावत परिवार द्वारा तले की चाबी सभा अध्यक्ष को प्रदान की गई एंव दालखोला समाज द्वारा बच्छावत परिवार का सम्मान किया गया। अंत में सभी वक्ताओं ने अपना अभिभाषण दिया एंव अभिभाषण के क्रम में महातपस्वी मुनिश्री कमल कुमार जी स्वामी के प्रति भी सम्पूर्ण दालखोला वासियों ने अपनी कृतज्ञता ज्ञापन की।  कार्यक्रम में  नगरपालिका अध्यक्ष स्वदेश सरकार ,तेरापंथ भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुजानमल जी सेठिया

सभा अध्यक्ष नवरंग की नाहर,  महिला मंडल अध्यक्ष  वंदना बैद, तेयुप अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, अणुव्रत समितिअध्यक्ष प्रेमलता जैन  और सकल समाज बड़े ही हर्षोल्लास  के साथ उपस्थित हुआ।  कार्यक्रम के समाप्ति के बाद  लक्ष्मीपत बच्छावत एवं अशोक जी बच्छावत के द्वारा  स्वरुचि भोज की  सुंदर  व्यवस्था की गई। कार्यक्रम बड़े ही सुंदर व्यवस्थित रूप से पूर्ण हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post