वार्षिक गुरु दीक्षा-सह-गादी कार्यक्रम सम्पन्

 

बायसी से मनोज कुमार

बिहार,पूर्णियाँ जिला,बायसी प्रखंड,आसजा मोवैया अंतर्गत गुरुधाम,बाँसबाड़ी गाँव में वार्षिक गुरु दीक्षा-सह-गादी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया ज्ञात हो कि गुरुधाम बाँसबाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्गुरु शिवनारायण स्वामी जी महाराज के आराध्य बाबा गणेश लाल राय महंत जी महाराज एवं साध्वी माता चम्पा देवी द्वारा स्थापित वार्षिक गुरु दीक्षा-सह-गादी कार्यक्रम में जयकृष्ण दास महंत जी महाराज के द्वारा शिष्यों को प्रवचन और भजन के माध्यम से सरावोर किया गया


  विदित हो कि मंच संचालन गुरुधाम के अध्यक्ष-सह-सभापति अशोक प्रियदर्शी ने किया साथ ही प्रेरणादायक प्रवचन भी दिया । जबकि जगदीश प्रसाद राय ने सभी शिष्यों को संबोधित करते हुए शब्द,भेद और शिक्षा का महत्व के बारे बताया । वहीं शिक्षाविद-सह-समाजसेवी डॉo प्रकाश प्रभात ने प्रकृति एवं ब्रह्मांड के बारे में बताया

  गुरुधाम बाँसबाड़ी के रजनीश भारती,लखन लाल राय,मिनती देवी,उमेश राय,प्रमोद राय सुलोचना देवी आदि ने अपने भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।  इस अवसर पर चमन लाल राय,सत्य लाल राय,प्रेमचंद राय,करण संध्या,इन्द्र प्रसाद राय,रामचंद्र,चितरंजन,अजय आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post