जाम के कारण आधा घंटे से अधिक समय तक मुख्य चौराहे पर फंसी रही परीक्षार्थी

 

धमदाहा, सिटीहलचल न्यूज़ 

यूं तो अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के  मुख्य चौराहे पर जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है परंतु माध्यमिक परीक्षा के दौरान जाम कि और गहरा गई है जिस कारण परीक्षार्थियों को आधा घंटा से अधिक समय तक जाम में फसी रह गई।बताना मुनासिब होगा कि अनुमंडल में बनाए गए 9 परीक्षा केंद्र से सिर्फ प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय जाने का रास्ता अलग है जबकि इसके अलावा सभी आठ केंद्रों पर जाने के लिए परीक्षार्थियों को मुख्य चौराहे से गुजरने की विवशता है। बावजूद इसके प्रशासन जाम की समस्या को अनदेखी कर रहा है


परिणाम स्वरूप परीक्षार्थी केंद्र पर जाने के लिए ना सिर्फ अपने आवास से बहुत पहले निकलना पड़ रहा है, बल्कि परीक्षा केंद्र पर पहुचने से पहले घंटा से अधिक समय फंसे रहने के कारण काफी परेशान भी हो रही है। बताना मुनासिब होगा कि शुक्रवार के दोपहर मुख्य चौराहे पर चारों और की सड़कों भारी जाम लग गई जिस कारण सड़कों पर सैकड़ो की संख्या में छोटी बड़ी वाहन अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए फांसी हुई नजर आई।इस दौरान सबसे अधिक परेशानी का सामना परीक्षा केंद्र पर जाने वाली छात्राओं को करना पड़ा है

बताना मुनासिब होगा कि धमदाहा में 6000 के करीब छात्राओं का माध्यमिक परीक्षा केंद्र जिन सभी छात्रों को मुख्य चौराहे से गुजरना पड़ रहा है। जाम की समस्या कम करने ना तो प्रशासन द्वारा कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है और न ही चौराहे पर बल ही प्रतिनियुक्ति किया गया है। आलम यह है कि परीक्षार्थी के अभिभावक खुद उतरकर जाम को हटवा रहे हैं मुख्य चौराहे पर चौकीदार तक नजर नहीं आ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post