रसायन के सूत्रों ने उलझाया भौतिकी के गणित में लगा समय

धमदाहा, सिटीहलचल न्यूज़ 

माध्यमिक वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 में विज्ञान के दिन की परीक्षा में रसायन के सूत्रों ने छात्राओं को उलझाया, भौतिकी के गणित में लगा समय तो वही जीव विज्ञान का सवाल लगा हैं। छात्राओं ने लगभग सभी सवाल का जवाब देने की बात कही है। धमदाहा में 5827 छात्राओं के लिए बनाए गए 9 केंद्रों पर दोनों पालियों में 143 छात्राएं अनुपस्थिति रही है। जबकि कदाचार के आरोप में किसी भी छात्राएं को निष्कासित नहीं किया गया है। प्रथम पाली में 72 छात्राएं अनुपस्थिति रही जबकि द्वितीय पाली में 71 छात्राएं अनुपस्थित रही है। सबसे अधिक छात्रा मध्य विद्यालय अमारी में 25 छात्राएं अनुपस्थिति रही है


जिसमें पहली पाली में 7 एवं दूसरी पाली में 18 छात्राएं, उच्च विद्यालय धमदाहा में पहली पाली में 17 छात्राएं अनुपस्थिति रही तो दुसरी पाली में 3 छात्राएं, महंत मंगनी रामदास उच्च विद्यालय अमारी में पहली पाली में 10 एंव दुसरी पाली में 8 छात्राएं, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब पहली में 6 एवं दुसरी पाली में 5 छात्राएं, कन्या मध्य विद्यालय अमारी पहली पाली में 2 एंव दुसरी पाली में 5 छात्राएं, बीएनसी इंटर कॉलेज धमदाहा में पहली पाली में 7 एवं दुसरी पाली में 13 छात्राएं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय धमदाहा में पहली पाली में 12 एवं दूसरी पाली में 3 छात्राएं

मध्य विद्यालय धमदाहा में पहली पाली में 5 एवं दुसरी पाली में 10 छात्राएं, मध्य विद्यालय धमदाहा एससी में पहली पाली में 7 एवं दुसरी पाली में 5 छात्राएं अनुपस्थित रही है। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी केंद्रों के 100 मीटर की दूरी में धारा 144 ‌लगाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post